
संरक्षक की कलम से..
प्रिय नागरिकगण,
अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आपका हार्दिक स्वागत है। यह संस्थान भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन एक प्रतिष्ठित चिकित्सीय संस्था के रूप में कार्यरत है।
यह अस्पताल पूर्व में विलिंग्टन अस्पताल के नाम से जाना जाता था, जिसकी स्थापना सन् 1932 में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान की गई थी। स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत, सन् 1954 में इसे भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को स्थानांतरित कर दिया गया। तत्पश्चात, सन् 1970 में इस संस्थान का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया के सम्मान में रखा गया।
वर्तमान में यह संस्थान लगभग 1500 सामान्य शैय्या एवं 100 आई.सी.यू. बेड सहित विस्तृत सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें 24 घंटे उपलब्ध आपातकालीन व ट्रॉमा सेवाएं, ओ.पी.डी., आधुनिक जांच प्रयोगशालाएं, सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्स-रे, फार्मेसी, विभिन्न विशिष्ट वार्ड एवं ऑपरेशन थियेटर शामिल हैं। प्रशिक्षित चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य तकनीकी व गैर-तकनीकी कर्मचारी दिन-रात मरीजों की सेवा में समर्पित रहते हैं।
प्रगति के पथ पर अग्रसर, शीघ्र ही यहां एक सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग की शुरुआत प्रस्तावित है, जिसमें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं, प्राइवेट रूम एवं एयर एम्बुलेंस हेतु हेलिपैड जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
हमारा चिकित्सा एवं नर्सिंग शिक्षण संस्थान भी निरंतर प्रगति कर रहा है। हमारे छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने ज्ञान, सेवा और कौशल का परचम लहरा रहे हैं।
संस्थान अपने ध्येय वाक्य "सेवा, करूणा, निष्ठा एवं कौशलम्" का अनुसरण करते हुए, निरंतर प्रयासशील है कि यहां सभी मरीजों को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ एवं संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाएं।
हम अस्पताल परिसर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं रोगी हितैषी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चिकित्सकीय सेवाओं में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं समर्पण हमारी प्राथमिकता है।
आपका सुझाव एवं सहयोग हमारे लिए अमूल्य है।
सादर,
डॉ. (प्रो.) विवेक दीवान
चिकित्सा अधीक्षक
अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान एवं
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली।